Sunday, 10 April 2011

world cup

दुनिया में कई सारे खेल आये लेकिन मेरे मन को एक न  भाये,
हाँ! एक खेल ऐसा आया 'जो मेरे मन को खूब भाया ......
सचिन और वारने जैसे  बल्लेबाज और गेंदबाज जिसने दिए
वह  खेल क्रिकेट कहलाया .............................................................
पैसे की तो इस खेल में कमी ही नहीं, वर्ल्ड कप से  करोड़पति
बनने के बाद चलो "आई पी एल" ही खेल  ली !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
इस खेल से अनजान चेहरों की हो रही पहचान  है
और नेशनल टीम में खेलने के सपने हो रहे साकार है ............
अभी तो यह "आई पी एल" सीजन की शुरुआत है और
नजाने कितने चेहरों की अभी होनी  पहचान है .........................
जो भी हो इस खेल से भारतीय क्रिकेट हो रहा आबाद है!
जय हो क्रिकेट वर्ल्ड कप की !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

1 comment: